भाजपा सरकार में महिलाओं को मिल रहा उचित सम्मान: डॉ धर्मेंद्र सिंह!

भाजपा सरकार में महिलाओं को मिल रहा उचित सम्मान: डॉ धर्मेंद्र सिंह!

आज दिनांक 08/03/2025 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय महराजगंज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष (एम.एल. सी.) डॉ धर्मेंद्र सिंह जी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमित्रा भारती ने किया मंचासिन अतिथि जिला प्रभारी राम जीयावन मौर्य, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, नौतनवा विधायक रिषी त्रिपाठी,महिला मोर्चा जिला महामंत्री वंदना त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डां फरीदा इरम आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सरोज पांडेय ने किया।
मुख्य अतिथि द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम गीत के साथ शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष (एम एल सी) डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और केंद्र व प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से महिलाओं को उचित सम्मान दिया है जिसमें हमारी केंद्र की सरकार ने
महिला आरक्षण विधेयक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम अथवा महिला आरक्षण विधेयक भारतीय संसद में प्रस्तुत किया गया वह विधेयक है जिसके पारित होने से संसद में महिलाओं की भागीदारी 33% सुनिश्चित हो जाएगी।
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं मोदी सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो भारत में लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है. यह योजना 2015 में शुरु की गई थी. योजना के तहत बाल लिंग अनुपात में सुधार और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मातृत्व लाभ कार्यक्रम है. यह योजना 2017 में शुरु की गई थी, जिसका उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
महिला शक्ति केंद्र (MSK) भारत सरकार द्वारा 2017 में शुरु की गई एक योजना है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है. यह योजना सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से जोड़ने में मदद करती है.
मोदी सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना 2015 में शुरु की गई थी. इसका उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य के लिए बचत को प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत,10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के नाम पर बैंक खाते खोले जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा शुरु की गई एक बचत योजना है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना है.
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ‘उज्ज्वला योजना’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों में ही शुरु किया था. यह योजना 2015 में शुरु की गई थी. उज्ज्वला योजना खासतौर पर ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दायरा बढ़ कर 10 करोड़ परिवारों तक हो गया है.
साथ ही मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में ‘तीन तलाक पर प्रतिबंध’ कानून वो बदलाव लेकर आया है, जिसका वो दशकों से इंतजार कर रही थीं. तीन तलाक, जिसे तलाक-ए-बिद्दत भी कहा जाता है, एक ऐसी प्रथा थी,
जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी को मौखिक रूप से, लिखित रूप में या इलेक्ट्रॉनिक रूप से तीन बार “तलाक” शब्द कहकर तलाक दे सकता था. इस प्रथा को मोदी सरकार के प्रयासों के बाद अगस्त 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक घोषित किया गया था और कहा कि
महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के मकसद से मोदी सरकार ने इस योजना को साल 2016 में लॉन्च किया था. इसका उद्देश्य महिला व्यपारियों को अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने के लिए एक मंच प्रदान करना है. यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ावा देने में मदद करती है.
प्रधानमंत्री महिला शक्ति केंद्र योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए उपलब्ध कराई गई योजनाओं के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए सशक्त बनाना है.
सखी निवास’,कामकाजी महिला छात्रावास यह योजना कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास प्रदान करती है. यह योजना उन महिलाओं के लिए है, जो अपने घर से दूर काम करती हैं और उन्हें रहने के लिए सुरक्षित स्थान की आवश्यकता होती है. मोदी सरकार का लक्ष्य 523 छात्रावासों से 26,306 महिलाएं लाभान्वित करने का है.
राष्ट्रीय महिला कोष योजना से महिलाओं को आसान लोन
यह योजना गरीब महिलाओं को छोटे-छोटे लोन देती है, ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरु कर सकें. राष्ट्रीय महिला कोष (RMK) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संगठन है जिसका उद्देश्य गरीब महिलाओं को सूक्ष्म ऋण प्रदान करना है. मुद्रा योजना के तहत 69 प्रतिशत सूक्ष्म ऋण महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को दिए गए हैं.
वन स्टॉप सेंटर योजना हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. यह योजना महिलाओं को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करती है और उन्हें अपने जीवन को फिर से खड़ा करने में मदद करती है. इस योजना के मुख्य उद्देश्य, हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही स्थान पर सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना, कानूनी, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना, आश्रय और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करना और उनके अधिकारों के बारे में जागरुक करना है.
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं:मिशन शक्ति अभियान (उत्तर प्रदेश) इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुरक्षा, सम्मान और रोजगार के अवसर दिए जाते हैं।महिला सुरक्षा बल (एंटी रोमियो स्क्वॉड) यह बल महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गठित किया गया है।
महिला ग्राम प्रधान और पंचायतों में भागीदारी हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनावों में महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित की हैं, जिससे वे राजनीति में आगे बढ़ सकें।
महिला सशक्तिकरण केंद्र प्रदेश के हर जिले में महिला सशक्तिकरण केंद्र खोले गए हैं, जहां महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है। साथ ही कौशल विकास योजना में महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर और अन्य कौशलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष इस योजना के तहत घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न या किसी अन्य हिंसा का शिकार हुई महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी सरकार द्वारा करवाई जाती है और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
पिंक बूथ और पिंक पुलिस स्क्वॉड महिलाओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में पिक बूथ और महिला पुलिस की विशेष टुकड़ी बनाई गई है।
अपने 45 मिनट के संबोधन में और बहुत सी जानकारियां दिए।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मधु पांडेय,कमलेश जायसवाल, अनिता गौतम, पूनम वर्मा, प्रियंका त्रिपाठी,अंगिरा कनौजिया, रामकांती त्रिपाठी आदि को सम्मानित किया गया। मौके पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, संजय वर्मा,राजेश यादव, सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश चौरसिया, गौतम तिवारी सुभाष चंद्र यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    डीएम-एसपी ने पुलिश प्रशासन के साथ होली त्योहार को देखते हुए किया परतावल में फ्लैग मार्च

    डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट परतावल, महाराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल में होली के मद्देनज़र रखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी महराजगंज…

    Please Share this News

    मंगल गीतों के साथ किया गया कलश विसर्जन

    डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत पिपरलाला धाम मे चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ समापन के बाद दिन वृहस्पतिवार को मंगलगीत गाते हुए 501…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *