अगर आप भी साईबर फ्रॉड के शिकार हो गए,तो क्या करें कि आपका पैसा वापस मिल जाए

महराजगंज – भारत में डिजिटल साइबर फ्रॉड के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं । रोजाना ऐसे केस सामने आ रहे हैं , जिनमें लोगों के पैसों की ठगी हो रही हैं । इस साईबर फ्रॉड में अनपढ़ लोगों के साथ-साथ पढ़ें लिखें लोग भी इस फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं । थोड़ी सी लालच की वजह से उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है । ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अलग अलग तरीके अपनाकर लोगों को ठग रहे हैं । अगर आप भी साईबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं , और आप का पैसा चला गया हैं , तो क्या करें कि आपका पैसा वापस मिल जाए । इस संबंध में साईबर थाना प्रभारी महराजगंज सजनू यादव ने इंडिया न्यूज जंक्शन के संवादाता से बातचीत में बताया कि आजकल हमारी निर्भरता इंटरनेट और स्मार्टफोन पर बढ़ गई है , जिसके चलते हम अपनी सारी जानकारी शेयर करते हैं। इसमें बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी शामिल होती हैं। साईबर अपराधी इसका फायदा उठा कर अलग-अलग तरीके से फ्राड कर रहे हैं । वे आपको अलग-अलग लिंक भेजकर या डिजिटल अरेस्ट करके ठगते हैं। इसके अलावा भी कई तरीके से डिजिटल फ्राड किया जा रहा हैं। आजकल डिजिटल अरेस्ट का ट्रेंड चल रहा हैं, इसमें साईबर अपराधी सीबीआई या पुलिस वाला बनकर या जज बनकर वीडियो कॉल करता है और प्रॉपर यूनिफॉर्म में बैठता हैं । वह कहता है कि आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है और नाम हटाने के लिए पैसे देने होंगे । इस दौरान वह आपको डिजिटल अरेस्ट करके पैसे ट्रांसफर करवा लेता हैं । साईबर फ्रॉड करने वाले अलग-अलग हथकंडे अपनाकर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं । यदि आप भी फ्रॉड के शिकार हो गए हैं और आपका भी जेब खाली हो चुका है तो क्या करें कि पैसे वापिस मिल जाए । साईबर थाना प्रभारी सजनू यादव से समझिए पूरी जानकारी । साईबर प्रभारी ने इंडिया न्यूज जंक्शन के संवाददाता से बातचीत में बताया कि अगर किसी भी तरह का साईबर फ्रॉड होता है तो जल्दी शिकायत करने पर पैसे वापस मिल सकते हैं, अगर आप साईबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं तो 1930 पर कॉल करके अपनी शिक़ायत दर्ज करवा सकते हैं, अथवा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। साईबर फ्रॉड का शिकार होने पर जितनी जल्दी आप शिकायत दर्ज करवाएंगे, उतनी ही जल्दी आपका पैसा होल्ड हो जाएगा और अकाउंट भी फ्रीज कर दिया जाएगा । इससे पैसों को वापिस मिलने की संभावना बढ़ जाती है । देर होने पर पैसों की वापसी की संभावना कम हो जाती हैं, अगर आप फ्रॉड के शिकार हो गए हैं तो नजदीकी थाना या साईबर थाना जाकर भी शिकायत कर सकते हैं।

Reporter

Please Share this News

Ramchandra Rawat

चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

Related Posts

डीएम-एसपी ने पुलिश प्रशासन के साथ होली त्योहार को देखते हुए किया परतावल में फ्लैग मार्च

डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट परतावल, महाराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल में होली के मद्देनज़र रखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी महराजगंज…

Please Share this News

मंगल गीतों के साथ किया गया कलश विसर्जन

डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत पिपरलाला धाम मे चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ समापन के बाद दिन वृहस्पतिवार को मंगलगीत गाते हुए 501…

Please Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *