प्रधान की दबंगई कहे या फिर बदमासी ग्रामीणों के खेत मे जबरन बनवाना चाह रहे विबाह भवन ग्रामीणों ने तहरीर देकर कार्यवाही की की माँ
महराजगंज जनपद के थाना भिटौली अन्तर्गत ग्राम सभा छपिया में पट्टे के पोखरी से अबैद्य मिट्टी खनन व ग्रामीणों के खेत मे जबरदस्ती विवाह भवन बनवाने हेतु प्रधान सहाना खातून पत्नी साबिर अली ने लेखपाल से जमीन पैमाइस करवा दी थी जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष ब्याप्त हैं आज के दिन प्रधान प्रतिनिधि साबिर अली मिट्टी खनन का कार्य करवा रहे थे कि इसी बीच ग्रामीणों ने उग्र होकर कार्य को रोकने एवम अपने जमीन में हो रहे कब्जा को रोकने के लिये प्रधान प्रतिनिधि से बात कर रहे थे कि प्रधान सहाना खातून अचानक आकर सिराजुद्दीन खान को कालर पकड़ कर लात मुक्का मारने लगी तो प्रधान के लड़के रेहान पुत्र साबिर अली व प्रतिनिधि साबिर अली ने इट पत्थर से ग्रामीणों पर प्रहार कर दिया और तो और मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा था साथ ही साथ ग्रामीणों को जान से मारने की भी दे रहा था इससे बचने के लिये ग्रामीणों ने थाने में तहरीर देकर प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की की उल्टे ही फस गए मौके पर पहुँचे तशीलदार सदर ने इस मामले में दोनों पक्षो पर मुकदमा पंजीकृत करने का थानाध्यक्ष को निर्देशित किया किन्तु राजनैतिक प्रभाव के कारण तहशीलदार के आदेशो के बाबजूद भी सिर्फ दबंग प्रधान के पक्ष के एक आदमी और दूसरे पक्ष से दो आदमी को शान्ति भंग में 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया







