देश भर मे 13 मई से 23 मई तक भब्य होगा भाजपा तिरंगा यात्र  आयोजन शिरकत करेंगे दिग्गज मंत्री व विधायक

 

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को हमला किया था. इसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. भारत के इस एक्शन में करीब 100 आतंकी मारे गए. आतंकियों के खात्मे से बौखलाए पाकिस्तान ने हमला किया तो भारत ने जवाबी हमला करके पाकिस्तान को सबक सिखाया. इसके बाद पाकिस्तान के साथ सीजफायर और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. पार्टी जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की.

 

बैठक में तय हुआ है किभाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी. 13 मई से 23 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना बनाई गई है. पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताएगी. संबित पात्रा, विनोद तावड़े, तरुण चुघ और अन्य वरिष्ठ नेता अभियान के लिए समन्वय करेंगे. वरिष्ठ भाजपा नेता/मंत्री यात्राओं का नेतृत्व करेंगे.

राष्ट्रवाद की अलख जगाएगी बीजेपी

पूर्व सैनिकों और समाज के प्रभावशाली लोगों को आगे रखकर पूरे देश में बीजेपी राष्ट्रवाद की अलख जगाएगी.बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने बीते दो दिनों में चिंतन-मंथन कर ये फैसला किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता के बाद मंगलवार से समूचे देश में जुलूस, रैली, कॉर्नर मीटिंग्स, जनसभा आयोजित करेगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर रविवार देर शाम हुई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव, किरण रिजिजू, अश्वनी वैष्णव के अलावा संगठन मंत्री बीएल संतोष, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, महामंत्री तरुण चुग शामिल हुए.

ये भी फैसला लिया गया

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा हुई, जिसमें सही पर्सपेक्टिव और नरेटिव को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया. ये भी निर्णय लिया गया है कि समाज में जमीनी स्तर तक ऑपरेशन सिंदूर की सौ प्रतिशत सफलता को लेकर संदेश देने के लिए पूर्व सैनिकों और समाज के अग्रणी लोगों के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.

पार्टी सूत्रों का कहना है तिरंगा यात्रा मंगलवार से देश भर में निकाली जाएगी. यात्रा के फ्रंट पर बीजेपी या पार्टी का कोई बड़ा चेहरा नजर ना आए, इसका ख्याल रखा जाएगा. तिरंगा यात्रा को लेकर स्थानीय स्तर पर बीजेपी पूरी तरह से योजना बनाएगी और उसको सफलतापूर्वक लागू करवाएगी लेकिन फ्रंट पर पूर्व सैनिक, समाजसेवी और समाज के अग्रणी लोग ही रहेंगे.

नड्डा ने अर्जेंट बैठक बुलाई

बीजेपी ने यह तय किया है कि तिरंगा यात्रा महज पार्टी का कार्यक्रम बनकर ना रह जाए बल्कि इसमें आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा बनाए गए रणनीति को जमीन पर उतरने के लिए सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में महामंत्रियों की अर्जेंट बैठक बुलाई.

इस बैठक में भाजपा मीडिया विभाग से भी कई नेता शामिल रहे.खास बात यह है कि बीजेपी शनिवार को सीजफायर की घोषणा के तुरंत बाद यानी अगले ही दिन रविवार को तिरंगा यात्रा निकालना चाहती थी और सभी प्रदेशों को ग्रीन सिग्नल भी दे दिया गया था. मगर, उसी दिन देर रात पार्टी के केंद्रीय कार्यालय ने दुबारा संदेश दिया कि तिरंगा यात्रा थोड़ा रुककर आयोजित की जाएगी.

बीजेपी देशभर में अपने नेताओं के जरिए अलग-अलग शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करा सफलता की जानकारी देगी. साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का इस्तेमाल कर ऑपरेशन सिंदूर की 100% सफलता पर डिजिटल वर्ल्ड में भी अलख जगाएगी

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    एक ही गिरोह ने 5 नेपालियों की किडनी निकाली, सरगना गिरफ्तार

      सीमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट 31/08/2025 काठमाण्डौ,नेपाल – एक ही गिरोह द्वारा 5 नेपालियों की किडनी भारत लाकर बेचने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के…

    Please Share this News

    इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशनची कार्यकारिणी जाहीर करण्यात आली

    इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशनची कार्यकारिणी जाहीर करण्यात आल जिल्हाध्यक्ष आमेर खान व महिला जिल्हाध्यक्ष निकिता काळे यांची निवड जालना, महाराष्ट्र। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशनची कार्यकारिणी आज 21 फेब्रुवारी रोजी औरंगाबाद चौफुली येथील…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *