योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
सोनाड़ी देवी मार्ग को एक माह में पूरा करने का निर्देश,वृक्षारोपण को जनअभियान बनाने की अपील
महराजगंज जनपद में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को नगर पंचायत चौक का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण में सबसे पहले बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया मंदिर समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर का नियमित निरीक्षण किया जाए और सभी मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय
इसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन चौक से सोनाड़ी देवी मंदिर होते हुए रामग्राम तक जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया गया अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सड़क निर्माण का कार्य हर हाल में एक महीने के अन्दर पूरा हो।ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ डिग्री कॉलेज के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और कॉलेज प्रशासन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व्यापक रूप में मनाने के निर्देश दिए
इसके पश्चात सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर की व्यवस्था पर सन्तोष जताया गया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को हर समय क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया। नगर के प्रमुख स्थानों और मार्गों पर वृक्षारोपण को बड़े स्तर पर जनअभियान के रूप में आयोजित करने पर भी बल दिया गया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी करण सिंह, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश यादव, जेई देवानंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।







