बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं के साथ महाराजगंज में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक दूसरे को जीत का लड्डू खिलाकर खुशी मानते हुए पनियरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं एवं जनता को बधाई दीं।
कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार में पिछले 20 वर्षों से जो सुशासन का राज रहा और जो वहां विकास की गंगा बही है, उससे वहां के लोगों का भरोसा बीजेपी और एनडीए पर बढ़ा है। खासकर माताओं और बहनों ने सरकार और भरोसा जताया। जिस कारण से एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। जनता ने सिद्ध किया कि जंगलराज नहीं सुशासन की सरकार चाहिए।
इस अवसर पर वहां नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष परतावल विवेक पटेल, गणेश पाण्डेय, गजेंद्र सिंह, बलराम दुबे, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता गण रहें।







