उप सम्पादक जित बहादुर चौधरी की रिपोर्ट
21/11/2025
काठमाण्डौ,नेपाल – दुबई एयर शो में इंडियन एयर फोर्स का एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है।
UAE के अल मकतूम एयरपोर्ट पर चल रहे दुबई एयर शो में टेस्ट फ्लाइट के दौरान इंडियन एयर फोर्स का एक तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया।
सुत्र के मुताबिक, प्लेन शुक्रवार को दुबई में लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2:10 बजे क्रैश हुआ।
हजारों दर्शक दुबई एयर शो देखने के लिए जमा हुए थे, तभी भारत का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट LCA तेजस टेस्ट फ्लाइट के दौरान अचानक क्रैश हो गया।
यह साफ नहीं है कि फाइटर जेट, जो उड़ान भरने के बाद शानदार मोड़ ले रहा था, क्रैश क्यों हुआ।
एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें प्लेन जमीन पर गिरता हुआ और हादसे के बाद उसमें आग लगती हुई दिख रही है।
इंडियन एयर फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हादसे में पायलट की मौत की जानकारी दी है।
दुबई एयर शो दुनिया के बड़े एविएशन एग्जीबिशन में से एक है।
दुनिया भर की कई एयरलाइंस और मिलिट्री मैन्युफैक्चरर अपनी टेक्नोलॉजी दिखाने के लिए इस शो में हिस्सा लेते हैं।
इस हादसे ने इंडियन एयर फ़ोर्स के तेजस एयरक्राफ्ट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL) का बनाया यह एयरक्राफ्ट 4.5th जेनरेशन का है, जिसका मतलब है कि एयरक्राफ्ट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
तेजस एक छोटा और हल्का एयरक्राफ्ट है, जो सुपरसोनिक स्पीड से उड़ने में सक्षम है।







