तेज रफ्तार बाइक ने ठेले में मारी जोरदार टक्कर 3 हुए घायल सूचना मिलते CHC परतावल पहुंचे समाजसेवी राजन वर्मा

तेज रफ्तार बाइक ने ठेले में मारी जोरदार टक्कर 3 हुए घायल सूचना मिलते CHC परतावल पहुंचे समाजसेवी राजन वर्म

 

योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट

महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनहा नायक में लगभग पांच बजे भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल लाया गया है मिली जानकारी के अनुसार परतावल पिपराइच मार्ग पर धनहा नायक मौन के करीब धनहा की तरफ से ठेले पर दरवाजा लादकर ले जा रहे ठेले में परतावल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश यादव मय हमराह रमेश चंद यादव रमेश चौधरी ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा गया सूचना मिलते ही तेजतर्रार हिन्दू नेता व ब्राण्ड एम्बेसडर राजन वर्मा मौके पर पहुँच घायलों का जाना हाल व अपने उपस्थित में इलाज करा कर हर संभव मदद का आश्वासन दे कर सम्बेदना प्रेषित किया चिकित्सको ने तीनो घायलो की हालत को गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया
घायलों की पहचान रामप्रित गौड़ पुत्र गेना उम्र लगभग 56 ,निवासी ग्राम सभा लखिमा टोला बगहिया जनपद महराजगंज और जलील पुत्र खेदन उम्र लगभग 69 वर्ष व कलाउद्दीन पुत्र सकुर उम्र 35 वर्ष निवासी महुअवा बुर्जुग जनपद कुशीनगर के रुप मे हुईं है

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    शादी के एक सप्ताह बाद ही पल्सर बाइक से दुल्हन हुई फरार

    शादी के एक सप्ताह बाद ही पल्सर बाइक से दुल्हन हुई फरार महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत एक ग्राम सभा मे मंगलवार को एक अजब गजब का मामला सामने…

    Please Share this News

    बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एक महत्वपूर्ण कदम : प्रो. पूनम टंडन

    बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एक महत्वपूर्ण कदम : प्रो. पूनम टंड योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट गोरखपुर, विश्वविद्यालय के हिंदी तथा पत्रकारिता विभाग में 18 मार्च को…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *