
बैंक ऑफ़ बडौदा द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान एक महत्वपूर्ण कदम : प्रो. पूनम टंड
योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
गोरखपुर, विश्वविद्यालय के हिंदी तथा पत्रकारिता विभाग में 18 मार्च को प्रतिभा सम्मान एवं टेबलेट वितरण समारोह के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को नगद राशि, टैबलेट व पुस्तक सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया. यह समारोह बैंक ऑफ़ बड़ोदा,क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर, स्वामी विवेकानंद डिजिटली युवा सशक्तिकरण योजना, उत्तर प्रदेश सरकार तथा हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुआ.
बैंक आफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर द्वारा एमए में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा मिश्रा को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11000 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई. द्वितीय पुरस्कार हेतु पीयूष यादव को 7500 सौ रुपए की नगद राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद डिजिटल युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एमए एवं एमएजेएमसी के कुल 73 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया गया.
हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा तथा पत्रकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में अपनी बेहतरीन नाट्य प्रस्तुति द्वारा उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विभाग द्वारा प्रतिभागी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की नाट्य प्रस्तुति टीम में कई प्रतिभागी (गर्विता, अक्षत, लाभांश, सक्षम, तनीषा, सुधांशु आदि) हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग के हैं, जिन्हें आज के समारोह में सम्मानित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति
प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा हमारे मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण कदम है. इससे शेष विद्यार्थियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की ललक पैदा होगी. आज के विद्यार्थी ही कल के समाज हैं. इन्हें सींचने से देश व समाज हरा-भरा होता है.
उन्होंने कहा कि राजभवन में अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लेने वाले हमारे साधारण विद्यार्थी असाधारण प्रतिभा के धनी हैं. ऐसी प्रतिभाओं को संवारने के लिए विश्वविद्यालय एक भिन्न सांस्कृतिक मंच तैयार करने जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह किसी बच्चे की उपलब्धि पर उसके माता-पिता सम्मानित महसूस करते हैं. इसी तरह विद्यार्थियों के सम्मान से पूरा विश्वविद्यालय गौरवान्वित महसूस करता है. राज भवन द्वारा हमारे विद्यार्थियों का सम्मान सच्चे अर्थों में गोरखपुर विश्वविद्यालय का सम्मान है.
उन्होंने कहा कि अन्य विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा प्राप्त करने हेतु राज भवन में हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक की पुनः प्रस्तुति विश्वविद्यालय में कराई जाएगी.
उन्होंने पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में हिंदी विभाग द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप पुस्तक भेंट किए जाने की प्रशंसा की. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विकसित देशों में टेक्नोलॉजी के चरमोत्कर्ष के बावजूद पुस्तक पढ़ने की प्रवृत्ति लोगों में बहुतायक मात्रा में देखने को मिलती है. लोग सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल में मशगूल होने के बजाय अपने पसंद की कोई न कोई पुस्तक पढ़ते हुए नजर आते हैं. यूरोप में ऐसा दृश्य आमतौर पर देखने को मिल जाता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक सचिन वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने की दिशा में हम मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे हैं. हिंदी पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बैंकिंग सेक्टर में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. राजभाषा अधिकारी के रूप में बैंकिंग सेक्टर आपको बेहतरीन अवसर प्रदान करता है. राजभाषा को आगे बढ़ाने में हम सभी अपना योगदान सुनिश्चित करें.
साइबर सुरक्षा पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय समझदारी और वित्तीय सुरक्षा आज के दौर में बेहद महत्वपूर्ण है. वित्तीय रूप से समझदार नागरिक एक सुदृढ़ देश का निर्माण करता है. वित्तीय सुरक्षा के लिए उन्होंने कहा कि यदि किसी भी तरह की आपको बैंकिंग संबंधी समस्या आती है तो उसके लिए सीधे अपने नजदीकी शाखा पर पहुंचकर समाधान कराएं. फोन कॉल्स, सोशल मीडिया और साइबर फ्रॉड के प्रति सावधान रहने की जरूरत है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सन 2006 में हमारे बैंक ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने की योजना को लागू किया. भविष्य में हम गोरखपुर विश्वविद्यालय के लिए अचीवर्स अवार्ड लाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अंतर्गत एकेडमिक, स्पोर्ट्स और ऑल राउंड एक्सीलेंस अवार्ड दिए जाते हैं.
इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बडौदा क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर के राजभाषा अधिकारी शकील अहमद की गरिमामय उपस्थिति रही.
इस समारोह में स्वागत वक्तव्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश कुमार गुप्त ने दिया. आभार ज्ञापन वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर अनिल राय ने किया. मंच संचालन डॉक्टर सुनील कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश मल्ल, प्रोफेसर विमलेश मिश्रा, डॉ रजनीश चतुर्वेदी, डॉक्टर अखिल मिश्र, डॉ रितु सागर, डॉ नरगिस बानो, डॉ प्रियंका नायक, डॉ.अपर्णा पांडेय, डॉ रामनरेश राम, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉक्टर संदीप यादव, अभय शुक्ल आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे.