
डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद अन्तर्गत परतावल ब्लाक के बसहिया बुजुर्ग में मंगलवार को श्रीमद भागवत कथा के अवसर पर कलश यात्रा बसहिया बुजुर्ग से मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में कन्याएं कलश लेकर कथा प्रांगण से निकलकर बसहिया बुजुर्ग , उर्दहनी अमवा , चन्दर पुर चलकर परतावल होते हुए कथा स्थल तक पहुंची कलश यात्रा में डीजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-में महिलाएं मंगलगीत गाती हुई चल रही थी। कथा प्रांगण पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया । इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से तेजतर्रार दैनिक जागरण पत्रकार सुधिर चंद पाण्डेय अतुल कुमार पटेल उर्फ गगन ग्राम प्रधान भगवती यादव , शम्भू शुक्ला , मुकेश त्रिपाठी , अभिषेक यादव , मनोज यादव महेश , प्रिंस , अम्बरीष पटेल , नरसिंह चौरसिया के साथ तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे