
डीएम/ एसपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी का बैठक हुआ सम्पन्
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना प्रांगण में आगामी त्यौहारो को लेकर एक महत्वपूर्ण पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुन्य झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने किया गया इस दौरान आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए विस्तृत चर्चा किया गया और सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों, धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों से विशेष अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही त्यौहारो के दौरान दोनों समुदायों के बीच आपसी भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया गया एसपी ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा प्राप्त आदेशों और निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा
अधिकारियों ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कहा कि इस दौरान सभी को सजग रहना होगा। यह बैठक आगामी त्यौहार को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हुई। स्थानीय प्रशासन ने सभी धर्म और समुदाय के लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है।
इस दौरान सदर एस डीएम रमेश कुमार, सदर सीओ आभा सिंह, श्यामदेउरवा थाना अधीक्षक अभिषेक सिंह, परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल, ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, हिन्दू बाहिनी के तेज तर्रार नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह, अशोक यादव एवं दोनों समुदाय के धर्मगुरु के साथ तमाम गणमान्य जन उपस्थित रहें।