
योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज, 19 मार्च 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का त्रैमासिक निरीक्षण कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीवीपैट के स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस / गोदाम का आज अपराह्न 01:00 बजे निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्डों की तैनाती, रिसाव की स्थिति, विद्युत सुरक्षा आदि का अवलोकन किया। उन्होंने राजनीतिक दलों को भी ईवीएम के सुरक्षित भंडारण के प्रति आश्वस्त होने का अनुरोध करते हुए कहा कि ईवीएम पूर्णतः सुरक्षित हैं और इनके भंडारण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों का पालन किया जाता है।
समय समय पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी इस संदर्भ में अवगत कराया जाता है। फिर भी किसी को कोई शंका हो तो जिला प्रशासन को सूचित करें, नियमानुसार सभी शंकाओं को दूर किया जाएगा।निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।