साखू / सागौन की अबैद्य 5 बोटा लकड़ी हुआ बरामद जाँच में जुटी बन विभाग

 

महराजगंज जनपद के थानां पनियरा अन्तर्गत बाकी रेन्ज में अबैद्य आराकल मशीन पर मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी 5 बोटा जंगली अबैद्य साखू / सागौन की लकड़ी मौके पर पहुँच कर बरामद कर लिया हैं
आपको बताते चले कि बाकी रेन्ज में बिना लाइसेंस के आराकल की मसीन कई वर्षों से चल रही हैं जो आराकल मसीन डिपो के जैसे संचालित हो रही वह भी बिना लाइसेंस रिन्यूवल के
आखिर किसके सह पर यह आराकल मसीन संचालित हो रही हैं यह भी आश्चर्यजनक हैं की इस मसीन पर बन विभाग फिदा क्यो हैं
इस संदर्भ में एस डी ओ हरेन्द्र सिंह को दूरभाष नंबर 9026898923 से सम्पर्क करने पर उनका फोन नही उठा अब देखना यह हैं कि क्या प्रशासन इस तरह के आरा मसीन संचालक के ऊपर क्या कार्यवाही करती हैं या फिर लीपा पोती कर मामले को ठंढे बस्ते में डालकर फॉर्मेलती पूरी कर अपनी पलड़ा झाड़ लेती हैं

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    गीडा सेक्टर 15 स्थित रुंगटा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (रिफाइन फैक्ट्री) में भीषण आग, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित भारी फोर्स मौके पर

      गोरखपुर। आज शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र गीडा सेक्टर 15 में स्थित रुंगटा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (रिफाइन फैक्ट्री) में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर और…

    Please Share this News

    वियतनाम में भारी बारिश से कम से कम 41 लोगों की मौत

      उप सम्पादक जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट 21/11/2025 काठमाण्डौ,नेपाल – लोकल मीडिया के हवाले से बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से सेंट्रल वियतनाम में…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *