महराजगंज जनपद के थानां पनियरा अन्तर्गत बाकी रेन्ज में अबैद्य आराकल मशीन पर मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी 5 बोटा जंगली अबैद्य साखू / सागौन की लकड़ी मौके पर पहुँच कर बरामद कर लिया हैं
आपको बताते चले कि बाकी रेन्ज में बिना लाइसेंस के आराकल की मसीन कई वर्षों से चल रही हैं जो आराकल मसीन डिपो के जैसे संचालित हो रही वह भी बिना लाइसेंस रिन्यूवल के
आखिर किसके सह पर यह आराकल मसीन संचालित हो रही हैं यह भी आश्चर्यजनक हैं की इस मसीन पर बन विभाग फिदा क्यो हैं
इस संदर्भ में एस डी ओ हरेन्द्र सिंह को दूरभाष नंबर 9026898923 से सम्पर्क करने पर उनका फोन नही उठा अब देखना यह हैं कि क्या प्रशासन इस तरह के आरा मसीन संचालक के ऊपर क्या कार्यवाही करती हैं या फिर लीपा पोती कर मामले को ठंढे बस्ते में डालकर फॉर्मेलती पूरी कर अपनी पलड़ा झाड़ लेती हैं







