श्यामदेउरवा से अभिनव पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के विधानसभा क्षेत्र पनियरा अन्तर्गत श्यामदेउरवा चौराहे पर बिहार 2025 चुनाव में #NDA के प्रचंड जीत एवं #BJP के एतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाया खुशी का इजहार एवम साथ ही साथ आमजन के बीच किया मिष्ठान का वितरण किया हर हर मोदी घर घर मोदी के जयकारों से पूरा श्यामदेउरवा चौराहा गुज उठा
इस अवसर पर श्यामदेउरवा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष जनार्दन सिंह महामन्त्री अभिनव पांडेय ,मनीष कनौजिया मंडल उपाध्यक्ष पंकजेश कनौजिया, मंत्री अच्छे लाल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिशंकर सिंह इकरार हूसेन मुनिब सिंह, आरोही चौहान ,सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे







