
ममहराजगंज जनपद में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना (आईपीएस) के कुशल निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल के मार्गदर्शन मे तथा थानाध्यक्ष चौक के नेतृत्व मे उच्चाधिकारीगण के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में अपराध की रोकथाम व अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इनामिया/वांछित/वारण्टी व होली त्यौहार के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय के उ0नि0 अमित कुमार सिंह, उ0नि0 चन्द्र प्रकाश झाँ, उ0नि0 सुजीत कुमार सिंह,का0 सुरेन्द्र कुमार यादव, का0 अभय कुमार सिंह व म०कां( प्रियंका यादव द्वारा आज दिनांक 11.03.2025 को समय भिन्न भिन्न 02 नफर अभियुक्त क्रमशः 1. संतोष उर्फ रामसकल भारती पुत्र परभु 2. संजय पुत्र स्व0 परमारथ सा0 सुन्दरपुर सोनाडी खास थाना चौक जनपद महराजगंज के पास अलग अलग स्थान से प्रत्येक के पास से 10-10 लीटर कच्ची नजायज शराब के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है व ग्राम हथियहवां नर्सरी मे कुल डेढ कुन्तल लहन नष्ट किया गया