
ऑपरेशन क्लीन अभियान के अन्तर्गत 112 मुकदमो से सम्बंधित 2870 लीटर अबैद्य शराब का किया गया विनिष्टिकर
योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज / उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज के आदेश दिनांकित 21.02.2025 के क्रम में सुन्दरभाई अम्बालाल देसाई स्टेट आफ गुजरात 2003 (46) एसीसी-223 में प्रतिपादित सिद्धान्त को दृष्टिगत रखते हुए थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल मुकदमाती संलग्न प्रपत्र क्रमांक 1 से 112 तक सभी मालो में से आदेशानुसार अलग अलग माल नमूना निकालकर सर्व सील मुहर कर मालखाना दाखिल तथा सम्बन्धित सभी माल की फोटोग्राफी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्री सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा महराजगंज एवं थानाध्यक्ष बरगदवा ओमप्रकाश गुप्ता, वरिष्ट उप निरीक्षक थाना बरगदवा रवीन्द्र सिंह यादव, हे0मु0 अनिल कुमार थाना बरगदवा एवं एवं ग्राम प्रधान देवघट्टी अजय रौनियार की उपस्थिति में थाना
परिसर में गड्डा खुदवाकर माल को जमीन में दबवाकर विनष्ट कराया गया।
*विनष्ट कराये गये माल का विवरण -* वर्ष 2023 व 2024 के कुल 112 मुकदमो से सम्बन्धित 2870 लीटर अबैध शराब / माल (नेपाली शराब, कच्ची शराब, देशी बन्टी बबली शराब, व वीयर ) को जमीन में गड्डा करके विनष्ट कराया गया।
*गठित टीम का विवरण-*
श्री सौरभ श्रीवास्तव (नायब तहसीलदार नौतनवा महराजगंज)
ओम प्रकाश गुप्ता ( थानाध्यक्ष बरगदवा महराजगंज )
रवीन्द्र सिंह यादव ( वरिष्ट उप निरीक्षक बरगदवा महराजगंज)
अनिल कुमार ( हेड मोहर्रिर थाना बरगदवा महराजगंज)
अजय रौनियार ( ग्राम प्रधान देवघट्टी महराजगंज )