रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ए पी एम की ‘विवित्सा’ का शुभारंभ

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ
ए पी एम की ‘विवित्सा’ का शुभारं

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित
ए पी एम एकेडमी(10+2),पिपरालाला में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव
‘ विवित्सा ‘का दिनांक २० फरवरी,२०२५को भव्य शुभारंभ हुआ। विवित्सा की अध्यक्षता व्यवसायी एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोरखपुर के लोकप्रिय महापौर डॉ० मंगलेश कुमार श्रीवास्तव जी थे। मुख्य अतिथि श्री रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर,महराजगंज की गरिमामयी उपस्थिति से ए पी एम परिवार आह्लादित था। विवित्सा का प्रारंभ मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अविनाश प्रकाश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैज़ लगाकर स्वागत किया गया।स्वागतोपरांत ए पी एम एकेडमी के निदेशक श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव जी के द्वारा सम्मानित एवं समादृत अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया गया।विद्यालयी परंपरा का निर्वहन करते हुए ए पी एम की छात्राओं द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां वीणापाणि की वन्दना ‘जय देवी सरस्वती’ प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथि देवो भव की परिपाटी का अनुसरण करते हुए विवित्सा के सम्मानित अतिथियों के सम्मान में ए पी एम की छात्राओं द्वारा स्वागत गान ‘स्वागतम स्वागतम ‘प्रस्तुत किया गया।विवित्सा का क्रम जारी रखते हुए नर्सरी व यू के जी के नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा क्रमशः ‘स्माइल आन द फेश’और सब पढ़ें सब बढ़ें की थीम पर आधारित ‘हमें पढ़ना है, लिखना है ‘ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।बाल कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध दर्शकों की करतल ध्वनि से पूरा ए पी एम परिसर गूंज उठा।
भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति की झलक पेश करती विवित्सा की अगली प्रस्तुति एक और समूह नृत्य ‘गोवा का मछुआरा डांस’, को विद्यालय के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने जीवंत कर दिया। तदुपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अविनाश प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ए पी एम एकेडमी को सी बी एस ई द्वारा आगामी सत्र २०२५-२६ से (10+2)तक की कक्षाओं के संचालन की मान्यता प्राप्त होने की अभिभावकों को सूचना दी। ए पी एम एकेडमी की इस महान उपलब्धि पर जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महर्षि कपिल के श्राप से ग्रस्त अपने परिजनों एवं प्रजाजनों के उद्धार के लिए महाराज भगीरथ के कठोर तप की पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित नृत्य नाटिका ‘गंगा अवतरण’ का मंचन विवित्सा का मुख्य आकर्षण था। गोमुख से गंगासागर तक की गंगा की यात्रा के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोक नृत्यों की प्रस्तुति ने नृत्य नाटिका के रोमांच को द्विगुणित कर दिया।दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।इसी क्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर, -महराजगंज श्री रमेश कुमार का प्रेरणास्पद उद्बोधन ए पी एम एकेडमी के छात्र-छात्राओं को प्राप्त हुआ। उप जिलाधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में विवित्सा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं विद्यालय के (10+2) के रूप में आगामी सत्र से संचालित होने पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।इसी क्रम में महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी श्री अनुनय झा के आडियो विजुअल शुभकामना संदेश का एल ई डी वाल पर जीवंत प्रसारण किया गया। अपने शुभकामना संदेश में शासकीय व्यस्तता के कारण विवित्सा के आयोजन में शामिल न हो पाने पर खेद प्रकट करने के साथ ही निकट भविष्य में ए पी एम एकेडमी में अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया एवं विवित्सा के प्रतिभागियों एवं ए पी एम परिवार की पूरी टीम का मनोबल बढ़ाया।विवित्सा की अगली प्रस्तुति सुप्रसिद्ध एकांकी ‘वीर बालक बलकरन’
का विद्यालय के छात्रों द्वारा मंचन किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मौजूदा वक्त के सूफियाना संगीत के चलन के दौर को पेश करती कव्वाली ‘बहे खून मेरा चमन के लिए ‘ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। ऋतुराज बसंत के मधुमास की मधुमय बेला में विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बसंती गीत ने पूरे वातावरण को बासंती बना दिया। विवित्सा की अगली प्रस्तुति के रूप में वर्तमान शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती एकांकी ‘कुंभकर्ण साल भर सोता है’ का मंचन किया गया। तदुपरांत विशिष्ट अतिथि एवं ए पी एम एकेडमी के चेयरमैन, गोरखपुर के महापौर डॉ० मंगलेश कुमार श्रीवास्तव जी ने अपने सम्बोधन में विवित्सा के सफल आयोजन की सराहना के साथ साथ विद्यालय परिवार के अभिनव प्रयासों की भी प्रशंसा की। विवित्सा के प्रथम चरण के समापन की बेला में ‘भक्त प्रह्लाद’ एकांकी के मंचन ने विवित्सा की शाम को यादगार बना दिया। विद्यालय के संरक्षक श्री हरि प्रसाद सिंह जी द्वारा सम्मानित अतिथियों, अभिभावकों, दर्शकों एवं पूरी विद्यालय टीम के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस दौरान ए पी एम एकेडमी के निदेशक श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय में फिल्म व थियेटर विषय पर ११फरवरी,२०२५ से संचालित हो रही १० दिवसीय कार्यशाला की जानकारी दी । कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बालीवुड के स्थापित सहायक निर्देशक श्री धर्मेन्द्र भारती द्वारा बच्चों को फिल्म व रंगमंच से जुड़े विभिन्न विषयों,अभिनय, निर्देशन, संगीत, पटकथा लेखन, फिल्मांकन आदि की बारीकियों को समझाया गया तथा प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने सैद्धांतिक पहलुओं को सीखने के साथ -साथ प्रयोग कार्य भी किए। कार्यशाला में सिखाए गए कुछ कार्यक्रमों को विवित्सा के आज के प्रदर्शन में सम्मिलित भी किया गया।यह कार्यशाला गोरक्ष चित्र साधना, सिने रंग फाउंडेशन तथा ए पी एम एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
कल यानी २१ फरवरी,२०२५ को विवित्सा का दूसरा और अंतिम दिन है, जिसमें विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं एवं खुली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा साथ ही साथ अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। दूसरे दिन के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी की नाट्य प्रस्तुति है, जिसे सुप्रसिद्ध रंगमंचीय संस्था सांस्कृतिक संगम गोरखपुर द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अविनाश प्रकाश श्रीवास्तव ने नाट्य मंचन की परंपरा का सम्मान करने तथा इस सुंदर प्रस्तुति का पूरा आनंद प्राप्त करने के लिए दर्शकों से समय से आने का आग्रह किया। प्रथम दिवसीय विवित्सा का समापन विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वन्दे मातरम् गीत के साथ हुआ। विवित्सा के आयोजन को सफल बनाने में. दैनिक जागरण के तेज तर्रार पत्रकार सुधीर पाण्डेय शासक आनंद सिंह,श्री धर्मेन्द्र भारती, अन्नपूर्णा, नेहा, सुरेन्द्र प्रजापति,आकाश में गुप्ता, परमहंस, स्मिता, सविता सिंह, सरिता, शैलेश सिंह, इन्दु सिंह, शबनम, तमन्ना,आशा गुप्ता, आकाश गोस्वामी एवं विद्याधर की सक्रिय भागीदारी रही।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    डीएम-एसपी ने पुलिश प्रशासन के साथ होली त्योहार को देखते हुए किया परतावल में फ्लैग मार्च

    डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट परतावल, महाराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल में होली के मद्देनज़र रखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी महराजगंज…

    Please Share this News

    मंगल गीतों के साथ किया गया कलश विसर्जन

    डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत पिपरलाला धाम मे चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ समापन के बाद दिन वृहस्पतिवार को मंगलगीत गाते हुए 501…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *