संवाद सूत्र परतावल।
डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह ने गुरुवार को ब्लॉक परतावल स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव, एपीओ मनरेगा दिलीप कुमार , तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक, अकाउंटेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सभी ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे।
बैठक में डीसी मनरेगा ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं से संबंधित कार्यों का अधिकतम फीडबैक दर्ज कराया जाए, जिससे प्रगति में तेजी लाई जा सके और पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी ढंग से पहुंचे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ समय से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष बल दिया। डीसी मनरेगा ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं की नियमित निगरानी और समीक्षा करते रहें, ताकि शासन की योजनाओं का धरातलीय प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे।







