शराब पीने के लिए गिलास को लेकर दो युवकों में विवाद, चली गोली एक घायल, आरोपित अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

शराब पीने के लिए गिलास को लेकर दो युवकों में विवाद, चली गोली एक घायल, आरोपित अवैध असलहे के साथ गिरफ्ता

महराजगंज
शराब पीने के लिए गिलास को लेकर दो युवकों में विवाद, चली गोली एक घायल, आरोपित अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा महुआवा महूई में शराब पीने के गिलास व पानी को लेकर दो युवकों में विवाद एक युवक घायल, घायल युवक के वाएं हाथ में लगी गोली मेडिकल कालेज में भर्ती, जहां उपचार चल रहा है। श्यामदेउरवा पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कुछ घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामदेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुअवा महुई निवासी महेंद्र गौड़ मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे अपने घर पर सोए हूए थे। उसी समय परसिया इंदरपुर निवासी अजित सिंह अपनी स्कूटी लेकर महेंद्र के घर पहुंचे गए और शराब पीने के लिए गिलास व पानी की मांग करने लगे।

अजित के इस फरमाइस से नाराज महेंद्र ने गिलास और पानी देने से मना कर दिया। जिसके बाद अजीत सिंह आक्रोशित हो गया और अपशब्द बोलते हुए धमकी देने लगा। जिसका विरोध महेंद्र ने किया तो दोनों में विवाद होने लगा जिससे अजित को सर में चोट लग गया।

इसके बाद बताया जा रहा हैं कि आक्रोशित अजीत ने अपने स्कूटी में रखे अवैध तमंचा से महेंद्र के ऊपर गोली चला दिया जो महेंद्र के बाएं हाथ में लगी है। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर पहुंचे और घायल महेन्द्र को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए। जहाँ ईलाज चल रहा हैं।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि घायल युवक की बहन की तहरीर पर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    गीडा सेक्टर 15 स्थित रुंगटा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (रिफाइन फैक्ट्री) में भीषण आग, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित भारी फोर्स मौके पर

      गोरखपुर। आज शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र गीडा सेक्टर 15 में स्थित रुंगटा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (रिफाइन फैक्ट्री) में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर और…

    Please Share this News

    वियतनाम में भारी बारिश से कम से कम 41 लोगों की मौत

      उप सम्पादक जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट 21/11/2025 काठमाण्डौ,नेपाल – लोकल मीडिया के हवाले से बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से सेंट्रल वियतनाम में…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *