डिवाइडर पर चडी कार सुरक्षित बच गया चाल
श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के कतरारी कट के पास स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास मे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गनीमत रहा हादसे मे कोई हताहत नहीं हुआ 9:30 बजे गोरखपुर की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ गई।कार मे एक व्यक्ति था जो सकुशल बच गया।वही स्कूटी पर सवार दो लडकियां वह भी सकुशल बच।कतरारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई लोगों के सहयोग से कार को डिवाइडर से उतरवाँ कर किनारे किया गया। फोरलेन पर किसी कट के पास रंम्बुलिग न होने के कारण व कट कट के पास संकेतक न होने की वजह से ही आए दिन दुर्घटनाऐ होती रहती है।विभाग द्धारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
डीएम-एसपी ने पुलिश प्रशासन के साथ होली त्योहार को देखते हुए किया परतावल में फ्लैग मार्च
डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट परतावल, महाराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल में होली के मद्देनज़र रखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी महराजगंज…