
ग्राहक सेवा केंद्र का पूर्व सभापति ने किया उद्घाट
परतावल
गोरखपुर महराजगंज रोड पर स्थित परतावल गोरखपुर रोड पर स्थित ग्राम सभा रुद्रपुर भलुही में बडौदा यूपी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) एवं एल.पी.जी गैस वितरक का मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति एवं वरिष्ठ सपा नेता गणेश शंकर पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि सीबीआई डिप्टी एसपी रूपेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर उद्घाटन किया एवम सी एच सी संचालक अभिषेक पाण्डेय को बधाई दी। ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से अगल-बगल के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी वहीं लोगों को एलपीजी गैस भी सेवा में मौजूद रहेगा। इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है ।
इस मौके पर सपा नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी,पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन सिंह उर्फ बबलू सिंह, बडौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक श्रीवास्तव,दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पांडेय,डॉक्टर योगेंद्र पाण्डेय मुकेश श्रीवास्तव,अरुण दुबे ,गोरखपुर सांसद प्रतिनिधि कपिल पति त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख व 319 पनियरा के भावी विधायक प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह,पूर्व प्रमुख संतोष कुमार, हरेराम पाण्डेय,देवेंद्र उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।