
कल दिनांक 01/03/2025 को मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल कर, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने निम्न प्रस्ताव रखा
1. भटहट घोड़हवां मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य हुआ है नटवां से बभनौली जंगल के बीच लगभग 0.3 कि०मी० सड़क जंगल के अन्दर नहीं बना जिसे जंगल विभाग द्वारा रोक दिया गया है।
अवशेष भाग को बनवाने हेतु
2. जन मानस की समस्याओं को देखते हुए पनियरा विधानसभा क्षेत्र में जनहित में परतावल से पनियरा के मध्य तहसील बनवाने हेतु
3.पनियरा विधानसभा क्षेत्र के अकटहवां, जर्दी, डोमरा लाला, बड़हरा बांध से सटे लगभग 20 ग्रामसभाओं में बरसात के पानी की निकासी नहीं हो पाती है जिससे किसानों का फसल बर्बाद हो जाता है। ग्रामसभा नरकटहां व लाला बड़हरा में बंधे के पास जल निकासी हेतु पम्पिंग स्टेशन बन जाने से जल निकासी हो जाती तथा किसानों का फसल बाढ़ से बच जाता।
ग्रामसभा-नरकटहां व लाला बड़हरा में पम्पिंग स्टेशन बनवाने की वित्तीय प्रशासनिक स्वीकृति हेतु
उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव ने दी।