राम मिलन गुप्ता की रिपोर्ट
परतावल/श्यामदेउरवा (महराजगंज)।
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चोरों ने तीन कंपोजिट विद्यालयों में एक साथ धावा बोलकर रसोईघर और कमरों के ताले तोड़ दिए। चोरों ने सिलेंडर, राशन, हंडा-कुकर, पानी की मोटर सहित कई सामान चोरी कर लिए। लगातार तीन स्कूलों में चोरी से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
कुड़वा उर्फ मुडकटिया विद्यालय से चोरों ने रसोईघर की कुंडी तोड़कर दो सिलेंडर और राशन बोरा उठा लिए।
अंध्या कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने चार सुरक्षा द्वार तोड़कर दो सिलेंडर, हंडा, कुकर, राशन व पानी की मोटर चोरी कर ली।
बैजौली कंपोजिट विद्यालय में कार्यालय और रसोईघर दोनों जगह ताले टूटे और दो सिलेंडर गायब मिले।
घटना की तहरीर तीनों विद्यालयों के प्रभारियों ने श्यामदेउरवा थाने में दी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
बीईओ मुसाफिर सिंह पटेल ने बताया कि मामला संज्ञान में है और विद्यालय प्रभारियों को लिखित शिकायत देने का निर्देश दिया गया है।
विद्यालय स्टाफ का कहना है कि लगातार चोरी की घटनाओं से चोरों का मनोबल बढ़ा है। विद्यालयों में रात्रि सुरक्षा, सीसीटीवी और पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की गई है।







