
एकल विद्यालयों द्वारा मकर संक्रांति सम्मान समारोह का किया गया आयोज
योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद में एकल विद्यालयो द्वारा मकर संक्रान्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम बतौर मुखतिथि रहे फरेन्दा कें पूर्व विद्यालय चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा की
एकल अभियान नेतृत्व में यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है, जो कार्यकर्ताओं के मनोबल और कार्यक्षमता को बढ़ाने में सहायक है व एकल अभियान की वजह से गांवों में चहुंमुखी विकास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़े हैं और गांव नशामुक्त हो रहे हैं। साथ ही भजन-कीर्तन जैसी सांस्कृतिक गतिविधियां निरंतर चल रही हैं।
इस अवसर पर अंचल प्रभारी महेश व्यास , अंचल अभियान प्रमुख चंद्र भान , अंचल प्रशिक्षण प्रमुख राधेश्याम ,खेल प्रमुख शिवम जायसवाल ,संच व्यास करुणेश उपाध्याय ,उपेंद्र यादव ,दिलीप ,पूनम लता समेत कई गणमान्य महिलाएं व आचार्या उपस्थित रही ।