
यज्ञ स्थल का निर्जला परिक्रमा किय
परतावल क्षेत्र के पिपरालाला धाम मे नौ दिवसीय शतचण्डी महायज्ञ मे भक्ति भावना जागृत हो रही है प्रतिदिन निर्जला परिक्रमा मे लोगो की काफी संख्या बढती जा रही है। पूर्व विधान परिषद सभापति माननीय गणेश शंकर पाण्डेय जी यज्ञ स्थल पर पहुच करके पूजन अर्चन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि कई जन्मो का पुण्य जब एकत्रित होता है तो ऐसे महान यज्ञ हुआ करते है। भक्ति भाव से मन को अत्यंत शान्ति मिलती है । बालक-बालिकाओं व माताओं ने तीन घंटे पाच घंटे तक निर्जला परिक्रमा करके अपनी भक्ति भावना, कल्याण की भावना, और आस्थाका परिचय दिया है। पाच बजे सुबह से ही परिक्रमा करना शुरू हो जाता है। परिक्रमा मे सम्मलित शद्धालू धरणीधर पाण्डेय , जयहिंद कन्नौजिया , पिन्टू शर्मा, प्रमोद सिंह,कैलाशी देवी,हिंगलावती पाण्डेय, दीपा त्रिपाठी,सीमा देवी व अन्य लोग यज्ञ को सफल बनाने मे लगे हैं।