महराजगंज/परतावल। जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन महाराजगंज के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महाराजगंज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा अतिरिक्त प्रभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज एवं डीसी ट्रेनिंग अखिलेश कुमार वर्मा सहित प्रधानाचार्य राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज की उपस्थिति में जिले से आए हुए बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपने विज्ञान के मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में जूनियर संवर्ग से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने अपने विज्ञान के मॉडलों का प्रदर्शन किया। सीनियर संवर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने अपने विज्ञान के मॉडलों का प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनियों में मूल्यांकन कर्ता रूप में डायट प्रवक्ता व अन्य गणमान्य निर्णायक मंडल ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विकासखंड परतावल से खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल के निर्देशन में परतावल ब्लॉक से कंपोजिट विद्यालय लखिमा के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी बच्चों में कंपोजिट विद्यालय लखिमा की कुमारी दीपा, तबस्सुम, रितु एवं शिवम कुमार ने प्रतिभा किया। प्रतिभागी सभी चारों बच्चे मंडल स्तरीय प्रदर्शनी के लिए चयनित हो गए हैं। मंडल स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 20 से 22 नवंबर 2025 तक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जुबली गोरखपुर में संपन्न होना है।
कंपोजिट विद्यालय लखिमा के बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में इंचार्ज गुलाम अहमद ने मौजूद रहे । बच्चों के इस चयन पर
खंड शिक्षा अधिकारी परतावल मुसाफिर सूंघ पटेल, एआरपी अंकुर सच्चर सहित ब्लॉक क़े समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओ ने समस्त बच्चों को अपना आशीर्वाद स्वरुप बधाई प्रदान किया।







