
आज विश्व कैंसर दिवस जागरूकता एवं करवाई एक वैश्विक सामाजिक आंदोलन के रूप में पैराडाइस एकेडमी घुघली के बच्चों के द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई।
विश्व कैंसर दिवस एवं कैंसर जागरूकता रैली में बच्चों ने प्रतिभाग कर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया।
एक नुक्कड़ सभा एवं संगोष्ठी के रूप में बच्चों ने कैंसर से होने वाले प्रभाव एवं किस प्रकार से कैंसर से बचा जा सकता है बच्चों ने अपने अभिनय के द्वारा जन-जन तक जागरूकता फैलाई। आज कैंसर एक वैश्विक महामारी के रूप में बहुत तेजी से फैल रहा है।
विश्व कैंसर दिवस एवं जन जागरूकता अभियान के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर श्री घनश्याम सिंह जी उपस्थित रहे।
श्री घनश्याम सिंह ने संगोष्ठी में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वर्तमान समय में कैंसर एक वैश्विक स्तर महामारी के रूप में बहुत तेजी से फैल रहा है। कैंसर जैसे बीमारी को रोकने के लिए सबसे आवश्यक यह है कि हम मादक पदार्थों का सेवन न करें साथ ही साथ अपने नियमित दिनचर्या में परिवर्तन लाएं।
इस संगोष्ठी के अवसर पर कुलदीप मणि त्रिपाठी, नितेश दुबे, देविका त्रिपाठी, लालचंद साहनी, चंद्र प्रकाश यादव, आकाश, समीर, अमन, अनिल दुबे,अभिषेक सिंह, शिवांगी,मधु, निक्की, शबनम मुस्कान, मंदाकिनी ,डोली अनामिका, सौम्या, रूबी ,रुचि,अन्नू आदि लोगों उपस्थित रहे।