
डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के सरदार बल्लभ भाई पटेल कन्या पीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई के तत्वावधान में “सप्त दिवसीय- विशेष शिविर” आयोजित किया गया है।जो कि 07 मार्च 2025 से 13 मार्च 2025 तक होगा। जिसके प्रथम दिवस पर स्वयं सेवकों को उनका दायित्व बताया गया एवं ग्राम सभा चौपरिया के प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं से वार्ता किया गया।
आज विशेष शिविर के तृतीय दिन में स्वयं सेवकों द्वारा दहेज उत्पीड़न पर जनजागरण रैली निकाली गई। रैली में दहेज लेना पाप है आदि नारा लगाते हुए चौपरिया ग्रामसभा में रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी किरन गुप्ता ने किया। वौदिक परिचर्चा के अन्तर्गत प्राचार्य डॉ रामदरश मिश्र ने कहा कि दहेज समाज के लिए अभिशाप बन गया है बालक के विवाह में प्रत्येक व्यक्ति धन का लोलुप बन गया है दहेज के लिए तमाम प्रकार हथकण्डे अपनाये जा रहे है। वहीं जब बालिका के पिता रुप में होते हैं तो तब पता चलता है मैंने दहेज के लिए कितनी गलती की है।
स्वयं सेवकों ने आवाहन करते हुए कहां कि
समाज को जागरूक करने का सारा दायित्व स्वयं सेवकों का है।
कार्यक्रम में गोविन्द लाल,अंगद सहानी, जितेन्द्र पटेल, ओंकार आदि लोग मौजूद थे।