गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल, एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीणा ने दिए कड़े निर्देश
गोरखपुर। प्रयागराज जीव महाकुंभ 2025 में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में प्रतिदिन उमड़ रही है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से मुस्तैद हैं। इसी क्रम में गोरखपुर एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीणा ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसपी जीआरपी ने प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य स्थानों पर भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण के लिए अलर्ट मोड में रहने को कहा और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी।
इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर कई जरूरी उपाय करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए।
गौरतलब है कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।