सीमा संवाददाता जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट
31/08/2025
काठमाण्डौ,नेपाल — चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि भारत और चीन दोनों के लिए अच्छे पड़ोसी बने रहना ज़रूरी है।
रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में उन्होंने कहा, ‘ड्रैगन और हाथियों का साथ आना बहुत ज़रूरी है।’
चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘दुनिया बदलाव की ओर बढ़ रही है। चीन और भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताएँ हैं। हम दोनों दुनिया के सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश हैं और ग्लोबल साउथ का भी हिस्सा हैं।’
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए दोस्त बने रहना अच्छा होगा और अच्छे पड़ोसी बनना ज़रूरी है। इससे पहले, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बैठक में भारत और चीन के संबंधों ने सकारात्मक दिशा पकड़ी है।
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक आज से 1 सितंबर तक चीन के तियानजिन में जारी है। इस बैठक में नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी हिस्सा लेंगे।







