युवक ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या मचा हडकम्प जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरमौली उत्तर टोला में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 22 वर्षीय मुकेश यादव, पुत्र रजवंत यादव, ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक, मुकेश अपने माता-पिता के साथ घर में रहता था। बताया जा रहा है कि रविवार को उसके माता-पिता बेटी के घर गए थे, जिससे वह घर पर अकेला था। सोमवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसकी भाभी ने झांककर देखा, जहां मुकेश का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परतावल चौकी प्रभारी जटाशंकर सिंह, श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत के कारणों की सघन जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस घटना से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    गीडा सेक्टर 15 स्थित रुंगटा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (रिफाइन फैक्ट्री) में भीषण आग, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित भारी फोर्स मौके पर

      गोरखपुर। आज शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र गीडा सेक्टर 15 में स्थित रुंगटा इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड (रिफाइन फैक्ट्री) में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर और…

    Please Share this News

    वियतनाम में भारी बारिश से कम से कम 41 लोगों की मौत

      उप सम्पादक जीत बहादुर चौधरी की रिपोर्ट 21/11/2025 काठमाण्डौ,नेपाल – लोकल मीडिया के हवाले से बताया कि पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश की वजह से सेंट्रल वियतनाम में…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *