
गौरीशंकर मन्दिर पर मेले और जलाभिषेक की व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहे पुलिस कर्मी
लम्बी कतारों के बीच हजारों महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के प्राचीन गौरीशंकर मन्दिर पर श्रद्धालुओं के जलाभिषेक एवं मेला को लेकर पुलिस कर्मी जगह जगह मुस्तैद दिखे और कानून व्यवस्था को लेकर भोर से देर शाम तक डटे रहे।हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी एवं थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह मन्दिर एवं मेले परिसर का निरीक्षण कर मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी तरह से मन्दिर परिसर का माहौल पवित्र एवं मर्यादित आचरण में बना रहे तथा सभी सुगमतापूर्वक भोले शिव का दर्शन एवं जलाभिषेक कर सकें इसे लेकर दर्शनार्थियों की अलग-अलग कतारें बनाईं गई है और पाकेट मारों पर नजर रखी जा रही है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मन्दिर परिसर में शांति व्यवस्था बना रहे इसके लिए पर्याप्त महिला पुलिस कर्मी एवं अन्य कांस्टेबल तथा एस आई की तैनाती की गई है। किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं देखीं गयी है सभी चेक प्वाइंट पर पुलिस कर्मी जगह जगह मौजूद हैं।
इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी कर मैनी घाट आशीष कुमार त्रिपाठी,एस एस आई मनीष तिवारी, एस आई ज्ञान प्रकाश शुक्ला,आशीष चौधरी सहित दर्जनों पुलिस कर्मी एवं राजस्व कर्मी आदित्य कुमार मौजूद रहे।