
अपंजीकृत व अप्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा धड़ल्ले से चल रहा अस्पताल जिम्मेदार बने मूकदर्शकगोरखपुर जनपद के भटहट ब्लॉक अन्तर्गत रामपुर चौक बाबा रेस्टोरेन्ट के सामने नहर रोड पर अपंजीकृत / अप्रशिक्षित चिकित्सको द्वारा हर मरीजो का शर्तिया इलाज धड़ल्ले से किया जा रहा है और तो और बड़े से बड़ा विमारियों का ऑपरेशन भी इस अस्पताल में खूब हो रहा हैं यहाँ पर किसी भी डॉक्टर के नाम का बोर्ड भी नही लगा है इस हॉस्पिटल में किसके द्वारा मरीजो का इलाज किया जाता हैं यह भी अंकित नही हैं और तो और डॉ मनोउवर अली व राम निवास के द्वारा धड़ल्ले से मरीजो को भर्ती कर इलाज व जरूरत के अनुसार ऑपरेशन भी हो जाता हैं जो मरीजो के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं जिससे आम जनमानस पर इसका क्या असर पड़ेगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं
आपको बताते चले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट अन्तर्गत रामपुर चौक पर पैन हॉस्पिटल बेख़ौफ़ धड़ल्ले से संचालित हो रहा हैं जिसपर स्वास्थ्य विभाग क्यो फिदा हैं यह कुछ संदेहास्पद लग रहा हैं अब देखना यह हैं कि इस अस्पताल के प्रति स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करती हैं या फिर इनके कार्यो को देती हैं बढ़ावा
इस संदर्भ में सी एच सी अधीक्षक डॉ अश्वनी सिंह ने बताया कि यह मेरे जानकारी में नही था मौके की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी