3/ 4 जुआ अधि० से सम्बंधित अभियुक्त हुआ गिरफ्ता
महराजगंज। उत्तर प्रदेश
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के द्वारा अपहृता की बरामदगी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी श्रीमती आभा सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 108/2025 धारा 3/4 जुआ अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को आज दिनांक 28.02.2025 को चौक रोड डायमण्ड हास्पिटल के बगल से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण:-*
1. आशिफ खान पुत्र राहत अली खान निवासी एपीजे अब्दुल कलाम नगर वार्ड न0-25 थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र करीब 30 वर्ष
2. शाहबाज खान पुत्र सदरूलहक खान निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर (गबडुआ) थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र 32 वर्ष
3. सुदामा यादव पुत्र रामाज्ञा यादव निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर (गबडुआ) थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष
4. नूर आलम पुत्र रशीद आलम निवासी एपीजे अब्दुल कलाम नगर थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र करीब 31 वर्ष
5. आदिल खान पुत्र शरीफ खान निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर (गबडुआ) थाना कोतवाली जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान*- चौक रोड डायमण्ड हास्पिटल के बगल से
*बरामद करने वाले पुलिस टीम का विवरण*-
1. उ0नि0 विजय द्विवेदी
2. उ0नि0 गोविन्दर यादव,
3. हे0का0 चन्द्रप्रकाश
4. का0 दुर्गेश कुमार
5. हे0का0 बबलू गोंड