देश के नामचीन उलेमाओं के हाथों गुलाम जिलानी को मुफ्ती के दस्तार से नवाजा गया

देश के नामचीन उलेमाओं के हाथों गुलाम जिलानी को मुफ्ती के दस्तार से नवाजा गया

कौम परस्ती, समाजसेवा और तालीमी क्षेत्र में अहम भूमिका निभायेंगे गुलाम जिलानी : अजहरुल कादरी

गुलाम जिलानी की सफलता पूरे परिवार और समाज को गौरवान्वित करता है : खैरुल बशर

 

गोरखपुर। देवरिया जिले के ग्राम पैना निवासी अल्लामा अजहरुल कादरी रशीदी के पुत्र एवं इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक और वरिष्ठ काउंसलर खैरुल बशर के भतीजे मुफ़्ती गुलाम जिलानी ने तालीम हासिल कर घोसी जिला मऊ के मदरसा अहले सुन्नत शमशुल ओलूम में देश के नामचीन उलेमाओ के हाथों मुफ्ती के दस्तार से नवाजा गया है। इस उपलब्धि पर गुलाम जिलानी के परिजनों, शुभचिंतकों, मित्रों, गांव- ग्राम और मदरसा में तालीम हासिल करने वालों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। गुलाम जिलानी को मुबारकबाद देने के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं। मुफ्ती गुलाम जिलानी ने मरहूम अपने दादा सूफी-ए- मिल्लत डा. मोहरम अली रशीदी के ख्बाबों को सच किया है। इस समय अंजुमन दायर-ए- मोहरम पैना में खुशियों का जश्न मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दे रहे हैं।
इस मौके पर अल्लामा अजहरुल कादरी रशीदी ने गुलाम जिलानी के सर पर बंधे दस्तार की पगड़ी को देख खुशी का इजहार करते हुए कहा कि यह सबसे अच्छा और परिवार के लिए खुशियों का एक अहम पल है। उन्होंने गुलाम जिलानी से कौम परस्ती, समाजसेवा और तालीमी क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जतायी है।
इस मौके पर ग़ुलाम जिलानी के चाचा, इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सरपरस्त एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरुल बशर ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे परिवार और समाज को गौरवान्वित कराता है। उन्होंने कहा कि मदरसा असले सुन्नत शमशुल ओलूम से तालीम हासिल कर गुलाम जिलानी ने सभी का सर बुलंद कर दिया है। बशर ने कहा कि दस्तार की सनद पाकर गुलाम जिलानी ने विशेष कर डा. मोहरम अली रशीदी के ख्वाबों को हकीकत में बदल दिया है। चूंकि सूफी-ए- मिल्लत डा. मोहरम अली अपने वक्त के एक बड़े बुजुर्ग और सम्मानित शख्सियत के मालिक थे, वह सभी धर्म, मजहब व पंथ के मानने वालों की मदद में तत्पर रहा करते थे। उनका सबसे ज्यादा जुड़ाव तालीमी हलकों में रहा है, उनसे गांव में सभी लोग बेपनाह मुहब्बत और उनका कद्र किया करते थे। बशर ने कहा कि अल्लामा अजहरुल कादरी रशीदी के साहबजादे गुलाम जिलानी को मदरसा अहले सुन्नत शमशुल ओलूम घोसी में मुफ़्ती के दस्तार से नवाजा गया है, जो सभी के लिए बाइसे मुर्सरत है।
इस मौके पर मुफ्ती के दस्तार से नवाजे गये गुलाम जिलानी को इमामचौक मुतवल्ली एक्शन के अध्यक्ष अब्दुल्लाह, सचिव शकील अहमद अंसारी, उपाध्यक्ष हाफिज बदरुद्दीन, मिस्बाहुददीन सिद्दीकी, रजी अहमद, हाजी कलीम अहमद फरजंद, शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी, वरिष्ठ पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी एवं नईम अरशद, वकील अहमद, जमील अहमद, ऑल इण्डिया उर्स कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान, असरार आलम आदि ने बधाई दी।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का त्रैमासिक निरीक्षण

      योगेन्द्र पाण्डेय  की रिपोर्ट महराजगंज, 19 मार्च 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण एवं सुरक्षा का त्रैमासिक निरीक्षण कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीवीपैट…

    Please Share this News

    डीएम एवं एस पी ने किया जिला कारागार महराजगंज का त्रैमासिक निरीक्षण

      योगेन्द्र पाण्डेय कि रिपोर्ट महराजगंज, 19 मार्च 2025, जिला जज नीरज कुमार एवं जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार महराजगंज का त्रैमासिक संयुक्त…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *