
योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा में होली व ईद त्योहारों को शान्ति पूर्वक मनाने के लिये थाना श्यामदेउरवा परिसर में ए डी एम पंकज कुमार वर्मा व अपर पुलिश अधीक्षक आतिश कुमार के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई
बैठक में थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने क्षेत्र में शान्ति पूर्वक त्योहार मनाने के लिये व आपसी सहयोग की अपील की अपर जिलाधिकारी ने कहा कि परम्परागत तरीके से त्योहार मनाये त्योहार मनाने में यदि किसी तरह की असुविधा हो रही हो तो तत्काल पुलिश को सूचना दे
अपर पुलिश अधीक्षक ने कहा कि त्योहार में खलल डालने वालो को बख्सा नही जाएगा इस बैठक में थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह के बड़हरा बरई पार व मुहम्मदा के ग्राम प्रधान मस्जिद के मौलबी व सम्भ्रान्त ब्यक्तियो के व सभी पुलिश कर्मी मौजूद रहे