
आज से श्रोता करेंगे राम कथा का रसपान
India news juction – घुघली: मंगलवार को कलश यात्रा के साथ ही ग्राम सभा भूमि काली मंदिर परिसर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में 1001 कन्याओं ने अपने सर पर कलश लिए यज्ञ स्थल से चैनपुर घुघली होते हुए बैकुंठी घाट पहुंचे। जहां से कलश लेकर पुरानी घुघली होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर कलश स्थापना किया। यज्ञ आचार्य पंडित राम बहादुर दिवेदी ने बताया कि यज्ञ में प्रवचन के लिए वृंदावन से आचार्य सुधीर द्विवेदी द्वारा राम कथा का रसपान कराया जाएगा। नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के कलश यात्रा के दौरान हाथी,घोड़े, ऊँट के साथ ही गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली गई है। कलश यात्रा में घुघली के मुख्य मार्ग काफी जाम रहा लेकिन पुलिस बल ने पूरी तन्मयता के साथ राहगीरों के लिए रास्ता खुलवाया।
इस यज्ञ की कलश यात्रा में वकील उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय,पूर्व न. प.अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,बृजेंद्र पांडेय,अभिनव टिंकल मिश्रा,प्रियम्बर उपाध्याय,कुमार उपाध्याय,चतुर्भुजा सिंह,शिवेंद्र उपाधयाय, निहाल सिंह,सागर कनौजिया,खूबलाल सिंह,अमर देव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।