
वार्ड नंबर 44 बसंतपुर हनुमान गढ़ी में कर्मकांड भवन का लोकार्पण
गोरखपुर। वार्ड नंबर 44 बसंतपुर हनुमान गढ़ी में पार्षद प्राथमिकता से निर्मित कर्मकांड भवन का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर श्री श्री 108 राम प्रकाश दास महाराज (अध्यक्ष, श्रीरामपुर अखाड़ा) ने अपने कर कमलों से भवन का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद बिजेंद्र कुमार अग्रहरि की विशेष भूमिका रही, जिनके प्रयासों से यह भवन क्षेत्रवासियों के लिए संभव हो सका। कार्यक्रम के संरक्षक शरद चंद्र अग्रहरि संरक्षक अग्रहरी समाज, गोरखपुर भी उपस्थित रहे और उन्होंने समाज के हित में ऐसे कार्यों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने कर्मकांड भवन के निर्माण को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए पार्षद और संरक्षक को धन्यवाद दिया।