अनेकता में एकता व विभिन्न रंगो सें सुशोभित होंगा एस्प्रा बसन्त मेला

अनेकता में एकता व विभिन्न रंगो सें सुशोभित होंगा एस्प्रा बसन्त मेला

गोरखपुर, अग्रवाल महिला मण्डल के तत्वावधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऐश्प्रा बसंत मेले का आयोजन 2 मार्च रविवार को किया जाएगा इस बात की जानकारी गोरखपुर क्लब में एक प्रेस वार्ता द्वारा मंडल की संस्थापक अध्यक्ष सुधा मोदी ने दी उन्होंने बताया कि मंडल में मेले का आयोजन महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है ताकि महिलाएं अपने हुनर और प्रतिभा को सबके सामने प्रदर्शित कर सके मेले में विभिन्न प्रकार के सामनों का स्टाल लगाया जा रहा है।जिसमें उद्यमी महिलाऐं अपनी कार्यकुशलता का परिचय देंगी ।उन्होंने ये भी कहा कि मेले मे विभिन्न स्थानों से आये लोग एक ही छत के नीचे स्टाल लगाते हैं ,जिससे लोगो को एक मंच मिलता है आत्मनिर्भर होने का होने का । मेले का उद्घाटन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिवप्रताप शुक्ला जी के द्वारा प्रातः दस बजे होगा इनके अतिरिक्त महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूम में उपस्थित रहेंगे मेले के प्रायोजक एश्प्रा के परोपराईटर अनूप सर्राफ़ जी जो अग्रवाल मंडल के संरक्षक भी हैं वो भी मंच पर उपस्थित रहेंगे ,मेले से प्राप्त धनराशि हर बार की भांति इस बार भी महिला सशक्तिकरण और लोकसेवा में ही लगाएगी।अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने कहा कि विगत ग्यारह वर्षों से ये मेला हमारी एक पहचान बन चुका है हम् सभी को मौक़ा देते है हमारी महिलायें जो घरों से कार्य करती है उन्हें एक प्लेटफार्म मिलता हैं ,एक पहचान मिलती है उनकी आत्मनिर्भरता को एक मुक़ाम मिलता है इस मेले में विभिन्न शहरों के स्टाल जैसे बरेली ,कानपुर इंदौर ,लखनउ ,कोलकता ,प्रयागराज ऐसे विभिन्न स्थानों के स्टाल लगेंगे।इस बार क्यूँ कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस चल रहा है हम समाज की पाँच महिलाओं और बेटियों को को भी सम्मानित करेंगे ।मेले मे भरपूर मनोरंजन रूपी खेल भी होंगे लकीड्रा में आकर्षक इनाम भी है
सुरमई शाम भी सजेगी मेले के समापन में सभी मिलकर फूलों की होली भी खेलेंगे।
अतः सभी ज़रूर आये ।कार्यक्रम निदेशक सीमा अग्रवाल ,स्मिता अग्रवाल अंशु अग्रवाल ने बताया कि इन सबके अलावा लज़ीज़ यंजनों के साथ हेल्थ कैम्प ,मसाले ,लघु उद्योग के जैसे अचार पापड़ के भी स्टाल लगेंगे ।पूर्व अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल ने कहा कि यह मेला बसंत और होली का एक अनूठा संगम होगा ।संस्था सचिव दीपाली ने भी मेले में होने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ।सभी को मेले में में आमंत्रित किया ।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रश्मि बँका , रबेका अग्रवाल ,सीमा अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल प्राची जैन, मिलन अग्रवाल,के अलावा सम्मानित सदस्याये मौजूद रहीं ।अंत में मीडिया प्रभारी शानू अग्रवाल एवं आभा अग्रवाल ने मीडिया भाइयों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    डीएम-एसपी ने पुलिश प्रशासन के साथ होली त्योहार को देखते हुए किया परतावल में फ्लैग मार्च

    डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट परतावल, महाराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल में होली के मद्देनज़र रखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी महराजगंज…

    Please Share this News

    मंगल गीतों के साथ किया गया कलश विसर्जन

    डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत पिपरलाला धाम मे चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ समापन के बाद दिन वृहस्पतिवार को मंगलगीत गाते हुए 501…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *