यातायात नियमो का उलंघन करने वालो के विरुद्ध की गई कार्यवाही व संदिग्धों की की गई चेंकिंग

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही एवं संदिग्धों की चेकिंग- जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी । चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना अनुज्ञप्ति, सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर *157* वाहनों का चालान किया गया ।
*2. शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका व भविष्य में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कुल- *30* व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा-170 वीएनएस मे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया
*3. “मिशन शक्ति अभियान”-* मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वालंबन के प्रति महिलाओं बालिकाओं में सुरक्षा व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण के प्रति किया गया जागरुक।
*4. पैदल गश्त अभियान-* श्रीमान् पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे पैदल गश्त अभियान के तहत जनपदीय पुलिस के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त अभियान को जारी रखते हुए दुकानदारों, व्यापारियों तथा आम जनता से सम्पर्क स्थापित किया गया तथा उनकी समस्या सुनी गयी। कस्बों में स्थित बैंक, एटीएम, ग्राहक सेवा केन्द्रों एवं अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों आदि के सुरक्षार्थ सघन चेकिंग अभियान चलाकर आस-पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई । नागरिकों एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित कर प्रमुख चौराहों, सड़क की पटरियों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने में पुलिस का सहयोग करने को कहा गया, जिससे चौराहों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात सुगम हो सके। जनपदीय पुलिस द्वारा धारा 34 पुलिस एक्ट मे *174* व्यक्तियों के विरूद्ध व 110 जी मे *07* व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
*5.* पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, जनप्रतिनिधियों, कास्तकारों, किसानों के साथ थानों में शान्ति समिति की बैठकें कर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी ।
थाना ठूठीबारी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभिय़ुक्त अज्ञात बरामदगी 04 पेटी में कुल 120 अवैध नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 27/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही किया गया।

 

 

 

थाना नौतनवा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- अभिय़ुक्त कुल 16 गठ्ठरों में थान का कपड़ा 102 पीस, लेडिज शूट 1152 पीस लावारिस बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 00/2025 ,धारा 113 कस्टम अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही किया गया।

*7. विवेचनाओं का निस्तारण-* पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गुण-दोष के आधार पर विवेचना की कार्यवाही करते हुए कुल- *04* विवेचनाओं का निस्तारण किया गया ।

*8.* जनपद में *09/10-03-2025* को विभिन्न अपराधों में कुल- *30* अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    अक्षयबर सिंह मेमोरियल पी जी कॉलेज में छात्र / छात्राओं का विदाई कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

        महाराजगंज, जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत आज दिनांक 21/03/2025 दिन शुक्रवार को अक्षयबर सिंह मेमोरियल पी॰जी॰ कॉलेज नटवा जंगल महाराजगंज में बी॰ए॰ तथा एम॰ ए॰ अंतिम वर्ष के…

    Please Share this News

    नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक उर्फ संजय पाण्डेय का आगमन 24 मार्च सोमवार को महाराजगंज के विभिन्न जगहों पर होना सुनिश्चित हैं जिसमें कार्यकर्ताओ द्वारा भब्य स्वागत किया जाएगा

              महाराजगंज भारतीय जनता पार्टी के दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनने के बाद अशोक उर्फ संजय कुमार पाण्डेय  जनपद महाराजगंज में प्रथम आगमन 24 मार्च को…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *