
योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद में जिलाधिकारी डी एम अनुनय झा ने ई–लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराए जाने हेतु सभी प्रवेश स्थलों और महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने पर्याप्त संख्या में एलईडी की भी व्यवस्था करने के लिए कहा ताकि आवेदक अपना नाम स्क्रीन पर देख सकें।
आवेदकों को लॉटरी स्थल पर आने हेतु रजिस्ट्रेशन पावती को साथ लाना अनिवार्य है। यदि आवेदक प्रतिनिधि भेजना चाहते हैं तो अपने प्रतिनिधि को जिला आबकारी कार्यालय पर आधार और दो रंगीन फोटो के साथ भेजकर प्रतिनिधि कार्ड बनवा सकते हैं।
ई लॉटरी की प्रक्रिया शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री एल. वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन व समाज कल्याण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा नामित सदस्य श्री के.पी. सिंह की उपस्थिति में पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।