बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लोन मेले का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लिया

*बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में लोन मेले का हुआ आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लियाभाग*

*पीएनबी आसान तरीके से अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है लोन- आनंद कुमार राय*

गोरखपुर। बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा में गुरुवार को एक विशेष लोन मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लघु उद्योग से लेकर बड़े उद्योग तक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस आयोजन का नेतृत्व पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हेड आनंद कुमार राय के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया और लोन संबंधी जानकारी प्राप्त किया।

*मेले में तीन श्रेणियों में ऋण स्टॉल लगाए गए:*
1. जीरो से 10 लाख तक का लोन
2. 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन
3. 1 करोड़ से अधिक राशि का लोन

इन स्टॉलों पर बैंक अधिकारियों ने लोन लेने की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेजों और पात्रता की जानकारी दी। स्टॉलों पर पहुंचे कई व्यवसायियों और उद्यमियों ने लोन लेने की इच्छा जाहिर की और अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं की जानकारी ली।

*कम फॉर्मेलिटी में मिलेगा लोन, CIBIL स्कोर रहेगा अहम*

सर्किल हेड आनंद कुमार राय ने बताया कि बैंक कम से कम औपचारिकताओं के साथ ही ऋण उपलब्ध कराएगा, जिससे व्यवसायियों को त्वरित लोन मिल सके। हालांकि, लोन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति या संस्था का CIBIL स्कोर सही होना अनिवार्य होगा और जरूरी दस्तावेज पूरे होने पर कुछ ही दिनों में लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब नेशनल बैंक हमेशा छोटे और बड़े व्यापारियों को आर्थिक सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस तरह के मेले आयोजित कर बैंक उद्यमियों को वित्तीय सहायता देने के लिए प्रयासरत है, जिससे वे अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें।

इस लोन मेले में विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों ने भाग लिया। कई लोगों ने बैंक अधिकारियों से लोन योजनाओं के बारे में पूछताछ की और लोन लेने में अपनी रुचि दिखाई। इस आयोजन को लेकर बैंक अधिकारियों ने कहा कि PNB आगे भी ऐसे लोन मेले आयोजित करता रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को आर्थिक सहायता मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

यह लोन मेला उन व्यापारियों और छोटे उद्यमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है, जो अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता की तलाश में हैं।
लोन मेले की मुख्य अतिथि ए डी एम (ई) पुरुषोत्तम दास गुप्ता रहे।
मेले में मुख्य रूप से मंडल प्रमुख आनंद कुमार राय के मैनेजर संजय कुमार सिंह वरिष्ठ प्रबंधक निवास चंद तिवारी, उप प्रमुख बृजेश कुमार वर्मा ,मार्केटिंग अधिकारी अमित कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Reporter

Please Share this News
  • Ramchandra Rawat

    चीप एडिटर - इंडिया न्यूज़ जक्शन

    Related Posts

    अक्षयबर सिंह मेमोरियल पी जी कॉलेज में छात्र / छात्राओं का विदाई कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

        महाराजगंज, जनपद के थाना श्यामदेउरवा अन्तर्गत आज दिनांक 21/03/2025 दिन शुक्रवार को अक्षयबर सिंह मेमोरियल पी॰जी॰ कॉलेज नटवा जंगल महाराजगंज में बी॰ए॰ तथा एम॰ ए॰ अंतिम वर्ष के…

    Please Share this News

    नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक उर्फ संजय पाण्डेय का आगमन 24 मार्च सोमवार को महाराजगंज के विभिन्न जगहों पर होना सुनिश्चित हैं जिसमें कार्यकर्ताओ द्वारा भब्य स्वागत किया जाएगा

              महाराजगंज भारतीय जनता पार्टी के दूसरी बार जिला अध्यक्ष बनने के बाद अशोक उर्फ संजय कुमार पाण्डेय  जनपद महाराजगंज में प्रथम आगमन 24 मार्च को…

    Please Share this News

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *