
डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत पिपरलाला धाम मे चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ समापन के बाद दिन वृहस्पतिवार को मंगलगीत गाते हुए 501 कन्याओं ने शिव मंदिर के तालाब में कलश विसर्जन किया। परतावल ब्लाक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने कहा कि इस यज्ञ से मनुष्य जीवन का कल्याण,ऐसे यज्ञ हमेशा होते रहने चाहिए जिससे कि सनातन धर्म की तरफ लोग जुड़े रहे और कन्याओं का धर्म के प्रति होंसला बढ़ाया। कलश विसर्जन के उपरान्त कन्याओं व श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस कार्यक्रम में इंद्रजीत तिवारी,राजनारायण ,अतुल पटेल(गगन)तेजतर्रार दैनिक जागरण पत्रकार व समाज सेवी सुधीर चंद पाण्डेय रत्नेश सिंह,नीतेश सिंह,गोलू कुमार,देवेन्द्र सिंह,प्रवीन सिंह,प्रदुम्न शर्मा,शिवा कन्नौजिया,मुन्ना पासवान,आकाश कन्नौजिया, विनोद,मुकेश,अनिमेश सिंह,पंकज सिंह,धनन्जय शर्मा,पवन शर्मा,राहुल यादव,आयुष गोंड़,शिवम,उपेह,आकाश, विवेक,जय किशन,लक्की,अंकित,सत्यम,निखिल,विवेक के साथ तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे