सोमवार सुबह 8:00 बजे घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में बच्चों से भारी स्कूली वैन पोखरे में पलट गई जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वही ग्रामीणों ने पोखरे में कूद कर बच्चों की जान बचाई मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घुघली के लिटिल ब्लॉसम स्कूल की वैन रोज की तरह बच्चों को लाने के लिए अमोढ़ा गांव गया था गांव से बच्चों को बैठा कर वैन वापस स्कूल की तरफ आ रहा था अभी वैन अमोड़ा गांव के पोखरे के पास पहुंचा ही था कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और बच्चे पानी में डूबने लगे ग्रामीणों ने बच्चों को पानी में डूबता देख आनन फानन में पोखरे में कूद कर बच्चों की जान बचाई