
घुघली महराजगंज – जिले के घुघली क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर बीते बुधवार देर रात को छत पर टहलते समय 33000 वोल्टेज के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक बुरी तरह से झुलस गया था, जिसका बीआरडी गोरखपुर में इलाज के दौरान रविवार देर रात को मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के अहिरौली निवाशी धनंजय मद्धेशिया अपने परिवार के साथ पुरैना खंडी चौराहा में नई बाजार के पास अपना मकान बनवाकर रहते थे, उनके घर के छत के ऊपर से 33000 वोल्टेज का हाइटेंशन तार गुजरा है जिसकी चपेट में आने से बुधवार देर रात उनका लड़का शिवम् (उम्र 15 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गया था , जिसे परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, जहां उसका इलाज चल रहा था , बीते देर रात इलाज के दौरान उसकी (शिवम्) मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में परिजनों से पूछताछ में बताया गया कि हाइटेंशन तार को लेकर घुघली विद्युत उपकेंद्र पर कई बार शिकायत किया गया था, लेकिन विभाग के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई।