
घुघली महराजगंज – महराजगंज जिले के घुघली थाना अन्तर्गत अमोढा गाँव के क़रीब तालाब में सुबह 9 बजे के लगभग अनियंत्रित होकर स्कूल की गाड़ी पलट गई । जिससे गाड़ी में सवार चालक सहित तीन बच्चे घायल हो गए जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली में स्थित लिटिल ब्लोसम स्कूल की गाड़ी सुबह–सुबह बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी तभी अचानक घुघली के अमोढा गांव के पास पोखरे में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन बच्चे दीपांशु पुत्र दुर्गेश और आरुषि पुत्र दुर्गेश, आरुष मिश्र पुत्र राजेश मिश्रा कक्षा एक के छात्र सवार थे।जो मामूली रूप से घायल हो गए जिसे ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह से हुई बातचीत में बताया गया कि स्कूल वैन में तीन बच्चे सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।