
डॉ योगेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल कन्या पी०जी० कॉलेज संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना पटेल एवं रानी लक्ष्मीबाई इकाई के तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर समापन समारोह *ग्रामसभा चौपरिया* में स्थित पंचायत भवन पर सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया।
वहां उपस्थित स्वयं सेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में नौजवानों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इतिहास गवाह है विश्व की जितनी भी क्रांतिया हुई वह सब नौजवानो की देन है। राष्ट्र के प्रति भक्ति ही देश एवं समाज का विकास करता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय कुमार द्विवेरी उर्फ नन्दू बाबा ने कहा की दिनाँक 07/03/2025 से 13/03/2025 तक प्राप्त बौद्धिक ज्ञान एवं जन जागरूकता के माध्यम से स्वयं सेवकों ने जागरूक करने का काम किया है उसके लिए स्वयं सेवक कर्तव्य मार्ग को प्रशस्त करते हैं। कार्यक्रम आधिकारी किरण ने कहा कि विशेष शिविर में प्रात: जागरण योगा सर्वधर्म स्वभाव प्रार्थना के माध्यम से स्वयं सेवको को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। परियोजना कार्य एवं बौद्धिक परिचर्चा के माध्यम से स्वच्छता, दहेज उत्पीड़न, वायु प्रदूषण, जल संरक्षण, जागरुकता एवं “बेटी बढ़ाओ, बेटी बचाओ” विषय पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित विद्वानों ने स्वयं सेवकों से अपेक्षा की समाज के लोगो को जाकर जागरूक करेगें तभी विशेष शिविर का महत्व सार्थक होगा।
क्रार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का स्वागत प्राचार्य डॉ रामदरश मिश्र ने किया। संचालन कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द लाल ने किया। कार्यक्रम में ओंकार, जितेंद्र पटेल, स्वाति मल्ल, स्नेह प्रभा, वाल गोविन्द, अंगद साहनी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे