राम मिलन गुप्ता की रिपोर्ट
परतावल (महराजगंज)।
योगी सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जारी सख्त निर्देशों के बावजूद परतावल क्षेत्र के धरमौली स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। शासन ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया चालक को पेट्रोल उपलब्ध न कराया जाए, लेकिन पंप पर इन निर्देशों का पालन दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, पंप पर बिना हेलमेट आए दोपहिया चालकों को बेखौफ पेट्रोल भर दिया जा रहा है, जो न केवल सरकारी आदेशों का उल्लंघन है बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर लापरवाही भी दर्शाता है। लोगों का कहना है कि पंप संचालक सरकारी निर्देशों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से पंप चला रहा है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्राहकों का आरोप है कि पंप पर नियम लागू कराने का कोई प्रयास नहीं किया जाता। यह सब किसी छुपे सहयोग या संरक्षण के चलते ही संभव हो पा रहा है, जिससे लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर किसके सह पर सरकारी आदेशों की ऐसी खुलेआम अवहेलना की जा रही है?
स्थानीय नागरिकों ने शासन-प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने, जांच कर सख्त कार्रवाई करने और सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावी तरीके से लागू कराने की मांग की है, ताकि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर रोक लग सके।







