
जेईई मेन टॉपर्स का घुघली में हुआ स्वाग
घुघली संवाददाता : जेईई मेंस में अधिकतम अंक अर्जित कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले मेधावी छात्रों का रविवार दोपहर घुघली के सुभाष चौक पर भव्य स्वागत हुआ। बच्चों को समाजसेवी मृगेश सिंह व इफ्तिखार टुनटुन, राधेश्याम गुप्ता, निहाल सिंह ने परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मिठाईयां खिलाकर व माला पहनकर उनका स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए डॉक्टर मृर्गेश सिंह ने कहा कि पिछड़े इलाके में प्रतिभाओं की कमी नहीं है छात्रों को यदि बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाए तो सफलता की ऊंचाई तक जरूर पहुंचेंगे। वहीं जिला पंचायत सदस्य इफ्तिखार उर्फ टुनटुन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परीक्षाओं में अधिक अंक अर्जित करना छोटी बात नहीं है। कोटा से संबद्ध संचालित शाखा मोशन कप्तानगंज से हेमा गुप्ता 99. 49 परसेंटाइल, अर्जुन चौरसिया 93.80 परसेंटाइल, आकृति राव 92.93 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सभी ने पूर्वांचल का नाम रोशन किया है। मोशन इंस्टिट्यूट क सेन्टर हेड अमन कुमार व सह संचालिका सोनी विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले साल से यह मोशन संस्था कोटा द्वारा संचालित है जो कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में चल रहा है यहां से बच्चे आईआईटी व नीट की परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित कर रहे हैं।