
डी एम एवम एस पी ने इटहिया व कटहरा शिव मंदिर का स्थलिय निरीक्ष
महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झा एवम पुलिश अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत इटहिया महादेव शिवमन्दिर व कटहरा शिव मन्दिर का स्थलिय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व मन्दिर परिसर के सभी आवागमन वाले रास्ते पर तैनात पुलिश कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जलाभिषेक को शान्ति पूर्ण व ब्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया जिलाधिकारी और पुलिश अधीक्षक ने मन्दिर परिसर का निरीक्षण करने के उपरान्त मन्दिर में जलाभिषेक और पूजन अर्चन कर सभी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुभकामनाएं भी दी
निरीक्षण के दौरान ए डी एम डॉ पंकज कुमार एस डीएम रमेश कुमार तहसीलदार निचलौल अमित सिंह सहित पुलिश कर्मी भी मौजूद रहे